Karate Dark Brown Belt Meaning in Hindi | जानिए कराटे में गहरी भूरी बेल्ट का मतलब।

हेलो साथियो आज की पोस्ट Karate Dark Brown Belt Meaning in Hindi मैं आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज हम जानेंगे कराटे में ब्राउन बेल्ट का मतलब। अगर आप इस पोस्ट की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े जिससे कि आप अच्छे से समझ पाए हैं कि आखिर ब्राउन बेल्ट का कराटे में क्या मतलब होता है

Karate Dark Brown Belt Meaning in hindi

डार्क ब्राउन बेल्ट – कराटे में डार्क ब्राउन बेल्ट स्पस्टता एवं परिपक्वता दर्शाती है। जैसे एक पेड़ परिपक्व होने के बाद फल देने लगता है उसी प्रकार यह बेल्ट स्पस्ट करती है कि अब यह अपना ज्ञान अपने जूनियर्स को देने के लिए पूरी तरह सक्षम है। इस बेल्ट को प्राप्त करने के बाद छात्र सेंपई (Senpai) कहलाने लगता है जो की मार्शल आर्ट कराटे में एक सम्मानित पद है। जब कराटे टीचर सेंसेई (Sensei) डोजो में न हो तो उन की गैरहाजिरी में सेंपई क्लास लेते हैं।

Karate Dark Brown Belt Meaning in Hindi | जानिए कराटे में गहरी भूरी बेल्ट का मतलब।
Karate Dark Brown Belt
Dark Brown Belt
डार्क ब्राउन बेल्ट यह दर्शाता है कि छात्र ने कराटे पाठ्यक्रम के अनुसार पूर्ण ज्ञान प्राप्त कर लीया है और वह अब अपने ज्ञान और कौशल से संतुस्ट है। यह बेल्ट “ब्राउन बेल्ट” के छैः से सात माह बाद छात्र को दी जाती है। या प्राप्त होती है यह बेल्ट कराटे के पाठ्यक्रम की सबसे शीर्ष बेल्ट होती है।

डार्क ब्राउन बेल्ट क्यू (Kyu)

डार्क ब्राउन बेल्ट क्यू (Kyu) के अनुसार यह पहले नंबर पर है। यह कराटे पाठ्यक्रम की सबसे सीनियर बेल्ट है। इस बेल्ट को प्री ब्लैक बेल्ट भी कहते हैं। इस बेल्ट को प्राप्त करने के बाद छात्र तोबी किक्स एक्यूरेसी एवं काता, कुमिते पर महारत हासिल करने के आलावा सभी प्रकार के कराटे प्रदर्शन बखूबी कर लेता है।
अगर आपको आज की इस पोस्ट Karate Dark Brown Belt Meaning in Hindi की जानकारी अच्छी लगे तो इसको शेयर जरूर करें एवं इस साइट पर फॉलो का बटन दबाकर इसे फॉलो भी कर लें जिससे इस तरह की जानकारी आपको मिलती रहे।

Leave a Comment

Translate »