Best Martial arts Schools Near me | मार्शल आर्ट्स स्कूल भारत

हेलो साथियो आज के इस पोस्ट में हम  Martial arts Schools Near me  के बारे में बात करेंगे। वैसे तो हमारे भारत में कई ऐसे स्कूल हैं, जो कि भारत के आलावा विदेशों में भी अपनी बेहतर शिक्षा प्रणाली के बारे में जाने जाते हैं, लेकिन इन सबसे हटकर एक और स्कूल है जो कि अपने भारत के गौरव को देश विदेश में पहुंचाने का एक अनोखा  प्रयास कर रहा है।

जी हाँ आज हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि मार्शल आर्ट पर आधारित स्कूल है  और जिसकी शिक्षा व्यवस्था भी एक दम दुरुस्त है। इस स्कूल का नाम भी कराटे के आधार पर कराटियंस स्कूल रखा गया है, जिसे लोग भारत के शाओलिन के नाम से भी जानते हैं, अगर आप लोग जानना चाहते हैं इस स्कूल के बारे में तो हमारे साथ बने रहे या इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पड़ें, ताकि आप बेहतर तरीके से इस स्कूल के बारे में समझ पाएं।

Martial arts Schools Near me:

आजकल पेरेंट्स बच्चों की अच्छी परवरिश को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं। स्कूल बदलने पर जेब खर्च तो बढ़ता है पर सभी स्कूल एक जैसे ही नजर आते हैं, क्योंकि प्रत्येक बच्चे को होम ट्यूशन चाहिए और पेरेंट्स की लगातार देखरेख पर इस भागदौड़ भरी जिंदगी में पेरेंट्स चाह कर भी बच्चों को नियमित समय नहीं दे पाते जिसका प्रभाव बच्चों पर दिखाई देता है।
Martial arts Schools Near me | मार्शल आर्ट्स स्कूल भारत
karatians school india

कराटियंस स्कूल मैं मध्यमवर्गीय परिवारों को ध्यान में रखते हुए 10 वर्षों से आपके बच्चों की प्ले ग्रुप से लेकर सीनियर क्लासेस तक सभी समस्याओं का समाधान दे दिया है और आपको बिल्कुल बच्चों की तरफ से चिंता मुक्त कर दिया है। कराटियंस स्कूल एक अलग सोच पर आधारित स्कूल है, जिसका मूल उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि बच्चों के अच्छे भविष्य का निर्माण करना है।

Karate Classes Compulsory:

यह एक इंग्लिश मीडियम सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल है, परंतु स्कूल ने इंग्लिश मीडियम होते हुए भी भारतीय संस्कारों को देने की ठानी है। स्कूल में अच्छे संस्कारों के साथ सख्त अनुशासन भी है जो कि बच्चों के भविष्य के निर्माण के लिए बहुत ही आवश्यक है, आजकल स्कूल के अधिक लोड की वजह से बच्चों का मैदान में खेलना छूट गया है, जिसकी वजह से छोटे-छोटे बच्चों में बीमारियों का होना, अच्छे शारीरिक विकास का ना होना,  और कम उम्र में आंखों पर चश्मे नजर आते हैं। कराटियंस स्कूल ने सभी प्ले ग्रुप से लेकर सीनियर क्लास तक सभी गर्ल्स और बॉयस को 1 घंटे रोजाना मार्शल आर्ट कराटे सिखाना अनिवार्य कर रखा है, इसके बाद ऑल सब्जेक्ट की क्लॉसेस शुरू होती है।
Martial arts Schools Near me | मार्शल आर्ट्स स्कूल भारत
karatians school india

Home Tuition Not Allow:

यह इस स्कूल की खासियत है कि बच्चों को कोई होमवर्क नहीं मिलता जिससे बच्चों के होम ट्यूशन की समस्या भी समाप्त हो जाती है, जहां आज के इस दौर में स्कूल की शिक्षा के अलावा ट्यूशन आज प्रत्येक बच्चे की मजबूरी बन चुकी है। कराटियंस स्कूल ने इस बात को गलत साबित करते हुए बिना होम ट्यूशन के बोर्ड के पिछले सभी वर्षों के परिणाम शत-प्रतिशत दिए हैं।

Personality Development Classes:

सब्जेक्ट क्लासेज के साथ-साथ रोजाना एक पीरियड डांस का भी होता है, जिसे सीखना सभी क्लास के बच्चों के लिए अनिवार्य है, स्कूल के बच्चे टीवी शोज में भी परफॉर्म करते रहते हैं, इसके साथ-साथ पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, मोटिवेशन क्लासेज तथा इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेस भी साप्ताहिक चलती है, जिसकी वजह से बच्चे बहुत कॉन्फिडेंट नजर आते हैं।

competitive sports:

मार्शल आर्ट के अलावा स्केटिंग, जिमनास्टिक, क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स आदि खेल भी स्कूल में सिखाये जाते हैं, जिसमें बच्चे अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं। स्कूल में जैपनीज भाषा भी सिखाई व बोली जाती है तथा बच्चों को कैंपस में इंग्लिश स्पीकिंग अनिवार्य है।
Martial arts Schools Near me | मार्शल आर्ट्स स्कूल भारत
karatians school india

Director Desk :

अगर हम अपने पिछले 10 वर्षों का रिजल्ट देखें तो सभी बच्चे संस्कारी, अनुशासित, जीनियस, स्वस्थ, सुंदर और लंबे नजर आते हैं, और अपने अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसर हैं, प्रत्येक अभिभावक को जिस तरह के स्कूल की तलाश है, हम आपकी उम्मीदों पर पूरे खरे उतर रहे हैं, और बच्चों के अच्छे भविष्य के निर्माण को लेकर पूरी तरह साथ है।
अतः आपसे अनुरोध है कि बच्चों का किसी भी स्कूल में एडमिशन कराने से पहले आप स्वयं एक बार स्कूल विजिट अवश्य करें हमें पूरी आशा है, कि हम आपके बच्चों की योग्यता अनुसार अच्छा प्लेटफार्म देंगे और आपकी उम्मीदों पर भी खरे उतरेंगे, धन्यवाद सादर प्रणाम।
नोट- स्कूल में हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है परंतु सीट लिमिटेड है।
Martial arts Schools Near me | मार्शल आर्ट्स स्कूल भारत
karatians school india
अगर आपको यह पोस्ट  Martial arts Schools Near me की जानकारी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें, और अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो निचे कमेंट करके जरूर बतायें और इस तरह की रोचक जानकारी हिंदी में प्राप्त करने के लीये हमारी हिंदी साइट Karate Sikho का अनुसरण करें धन्यबाद।

निवेदक टीम
Karatians School Bharat
11th milestone Mainpuri Road Shikohabad (Firozabad) UP
Mob- 8630911943
शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) उत्तर प्रदेश

       

4 thoughts on “Best Martial arts Schools Near me | मार्शल आर्ट्स स्कूल भारत”

Leave a Comment

Translate »